मार्केट में जल्द दिख सकती है Sony की इलेक्ट्रिक कार! EV सेक्टर में पांव जमाने की तैयारी

टीवी और कैमरा सेगमेंट में दुनिया के सबसे पॉपुलर ब्रांड में से एक Sony अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी बनाएगा

कंपनी ने इसके लिए Honda Motor के साथ एक एलायंस बनाया है.

यह कार बेहतरीन Design और लाजवाब Features के साथ Launch की जाएगी 

इसमें गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग का काम होंडा देखेगी, जबकि मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म सोनी बनाएगी.

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में CES 2022 में अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोटोटाइप Vision-S 02 और इलेक्ट्रिक सेडान  Vision-S 01 को शोकेस किया था.

इस कार की Range और Price के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे.

Kia अगले 5 सालों में 14 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे.