About us

Mahivlogs.in क्या है :-


दोस्तों mahivlogs.com वेबसाइट पर हम आप लोगो के लिए काफी शारी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. इस Website पर हम आपके साथ Upcoming Electric और Non Electric Vehicle और कुछ New Technology से सम्भंधित जानकारी आपके साथ साँझा करते है. और कुछ वो खास बाते जो हमने खुद अनुभव की है जो आपके जीवन में कुछ मदद कर सकती है वो भी जानकारी आपके साथ साँझा करते है. हमारी वेबसाइट के Content के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी Category List देख सकते है.

Mahi कौन है :-


दोस्तों मेरा नाम Mahendra kumar (Mahi) है। मै राजस्थान के सूरतगढ़ शहर के एक छोटे से गांव का रहने वाला हूँ। मैने अपने गांव से ही 12 वी तक की पढाई की थी। उसके बाद BCA Govt. College Suratgarh से की थी। Bca llyear के Exam देने के बाद म चण्डीगढ़ चला गया वहा से web designing का course करके वापस अपनी degree पूरी करने सूरतगढ़ आ गया। फिर BCA पूरी करने के बाद 2 साल तक Ebiz.com जो की एक MLM कंपनी थी।
फिर आया साल 2015 और मेने Prime focus world नाम की कंपनी जो की मोहाली में है। इस कंपनी में roto artist के तोर पर काम करना शुरू किया. इसी दौरान मेने अपने Youtube और Blogging के सफर की शुरुआत भी कर दी थी. और फिर जब कोरोना आया और भारत में Lockdown लगा और बहोत सारे लोगो की नोकरिया चली गई. उन लोगो में एक मै भी था जून 2020 में मेरी नौकरी चली गई और मैने Youtube और Bolgging में अपना करियर बनाने का सोचा और आज मेरी अलग-अलग Website है.
Facebook page :- Click-Here
Instagram :- Click-Here

Youtube कैसे शुरू किया :-


दोस्तों सबसे पहले मेने youtube शुरू किया। एक बार अपने भाई के साथ दिल्ली के चोर बाजार में गया हुआ था, तो वहा जो मेने सुन रखा था चोर बाजार के बारे में वैसा कुछ नहीं दिखो तो वो मेने वीडियो बना लिया। और यह मेरा पहला वीडियो था।

फिर जब भी हम कहि घूमने जाते तो उसका वीडियो बना दिया करता था। इस तरीके से मेरा youtube का सफर शुरू हुआ और फिर एक दिन मेने अख़बार में देखा की पंचकूला में दुनिया का सबसे बरा रावण बन रहा है। फिर मेने उसको वीडियो बनाया जिसको आप लोगो ने बहोत प्यार दिया.

Blogging कैसे शुरू किया

जब मेरी नौकरी अच्छी खासी चल रही थी. तब 29 नवम्बर 2019 को ऑफिस से मुझे 7 दिनों की छुटटी मिली क्योंकी इस साल मेने बहोत कम छुटटी ली थी। तो इन 7 दिनों में मेने website बनाई. मेरे को सात दिन इस लिए लगे क्योंकी मुझे wordpress के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। और मेने उस समय अंग्रेजी में कुछ ब्लोग लिखे। बस लिख कर छोड़ दिए थे मुझे indexing के बारे में पता नहीं था। अभी जब मेरा renewal का समय आया तब तक मेरा कोई भी पोस्ट index नहीं था। अभी मेने ब्लॉगिंग के बारे में बहोत कुछ सीखा है. और 2021 से blogging और youtube दोनों एकसाथ कर रहा हूँ। तो दोस्तों ये थी मेरे बारे में कुछ जानकारी।